जहानाबाद: डीएम नवीन कुमार बुनियादी केंद्र में उज्जवल दृष्टि अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान 21 गरीबों के बीच मुफ्त में चश्मा का वितरण किया गया.
'लगातर चलाए जाएंगे शिविर'
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शिविर में गरीब व्यक्तियों को चिन्हित कर मुफ्त में चश्मा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला में ऐसे शिविर कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे.
'आंखों का निशुल्क करवाएं जांच'
डीएम ने कहा कि शिविर में लोग मुफ्त में अपनी आंखों का जांच भी करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में सैकड़ों ऐसे गरीब लोग हैं जो जानकारी और पैसे के अभाव में अपनी आंखों का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. डीएम ने बताया कि इस कैंप में सभी उम्र के लोग मुफ्त में आंखों का चिकित्सीय परामर्श और चश्मा ले सकते हैं.