जहानाबादः जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चिय योजना की समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय तकनीकी पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखपाल और अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के लिए कहा. वहीं, लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए.
अधूरे योजनाओं को जल्द किया जाए पूरा
नवीन कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार के सात निश्चिय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की नाली-गली योजनाओं का क्षेत्र में भ्रमण कर योजनाओं की गुणवत्ता की जांच की जाए. अपूर्ण योजना को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के लिए उचित कार्रवाई की जाए. जल्द-से-जल्द शेष बचे हुए एम.बी. बुकिंग कराने का निर्देश दिया गया.
लापरवाही बरतने पर हो कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले वार्ड सदस्यों एवं सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. वहीं, डीएम ने निर्देश दिया कि जिनको तीन बार नोटिस जारी कर दिया गया है. उसके उपरांत भी कार्य में सुधार नहीं होने पर संबंधित वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों, तत्कालीन पंचायत सचिव एवं तत्कालीन कनीय अभियंता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की जाए. संबंधित मुखिया के विरूद्ध पंचायती राज अधिनियम 18 (5) के तहत कार्रवाई करने हेतु पंचायत राज विभाग को अनुशंसा करने के लिए कहा.
रोस्टर बनाकर हो जांच
जिला पदाधिकारी ने उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता और जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सभी कनीय अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित कर योजनाओं के प्रगति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. ठीक से कार्य नहीं कर रहे पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने और उनके वेतन पर रोक लगाने को कहा और रोस्टर बनाकर प्रखंडवार जांच करने के लिए निर्देशित किया.