जहानाबाद: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी की ओर से किए गए लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है. जहानाबाद में लगतार पुलिस की ओर से इलेके में जाकर निगरानी की जा रही है. साथ ही लोग अब अपने घर में ही समय बिता रहे हैं. लोग सिर्फ जिला प्रशासन के दिए गए समय के अनुसार ही बाहर निकल रहे हैं.
लोगों को घर में रहने की दी जा रही हिदायत
बता दें कि लॉक डाउन के बीच जरुरी सामानो के खरीद के लिए सुबह 6 बजे से लेकर साम 6 बजे तक दुकान खोने की मंजूरी दी गई है. जिसकी वजह से लोग घर से बाहर निकल कर जरूरी सामान लेकर अपने घर लौट जाते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है. साथ ही लोगों के घरों तक जाकर जागरुक भी किया जा रहा है.