जहानाबादः बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं, जिले में अब तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है. जिला की सीमाएं पहले से ही सील है. वहीं, अब बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. जबकि शहर के अंदर भी लोगों पर नजर रखी जा रही है.
जिले में 2 दिन पहले एक मरीज मिला था जबकि मंगलवार को 3 मरीज मिलने की वजह से जिला प्रशासन ने चौकसी और बढ़ा दी है. और जिले के चारों बॉर्डर जहानाबाद-गया, जहानाबाद-अरवल, जहानाबाद-नालंदा और जहानाबाद-पटना बॉर्डर को पूरी तरह सील कर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. बार्डर पर पुलिस बल के साथ डॉक्टर की भी तैनाती की गई है. जिले में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
बेवजह निकलने पर हो रही कार्रवाई
वहीं, अरवल मोड़ पर पैदल यात्रियों और वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है. एसडीओ निवेदिता कुमारी ने बताया कि लॉक डाउन में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों से पूछताछ किया जा रहा है. सड़क पर उतरने के पीछे का कारण पूछा जा रहा है. बेवजह घूमने वाले और बाइक पर दो लोगों की सवारी पर फाइन लिया जा रहा है.