ETV Bharat / state

Jehanabad News: विजय कुमार सिंह का अंतिम संस्कार, सम्राट चौधरी समेत कई बड़े नेता पहुंचे - BJP leader Vijay Singh dies in Patna

पटना में बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में जहानाबाद जिले के बीजेपी नगर महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई. देर रात बीजेपी नेता का पार्थिव शरीर उनके गांव कल्पा पहुंचा. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार को फतुहा में अंतिम संस्कार किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

दिवंगत नेता विजय सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
दिवंगत नेता विजय सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 3:42 PM IST

दिवंगत नेता विजय सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड के कल्पा गांव निवासी भाजपा नगर महामंत्री विजय कुमार सिंह की पटना में धरना प्रदर्शन के दौरान हुए भगदड़ में मौत हो गई. इस घटना के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है. बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर विजय सिंह की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की तरफ से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- BJP Black Friday: विधानसभा में काली पट्टी बांधकर भाजपा विधायकों का मौन प्रदर्शन, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत पर विरोध

पैतृक गांव पहुंचा बीजेपी नेता का पार्थिव शरीर: घटना के बाद पटना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को विशेष वाहन की सहायता से उनके पैतृक गांव जहानाबाद जिले के कल्पा गांव में लाया गया. जहां हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय सिंह अमर रहे, विजय सिंह अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

फतुहा में किया गया अंतिम संस्कार: बीजेपी नेता के पार्थिव शरीर आने के पहले जहानाबाद पुलिस प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात किया गया था. पार्थिव शरीर के आने की बात जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को हुई तो आसपास के दर्जनों गांव से लोगों की भीड़ उस अंतिम क्षण में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ा. परिजनों के द्वारा परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. इस अंतिम क्षण में जहानाबाद जिले के भाजपा के हजारों कार्यकर्ता विजय सिंह के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

दिवंगत नेता विजय सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड के कल्पा गांव निवासी भाजपा नगर महामंत्री विजय कुमार सिंह की पटना में धरना प्रदर्शन के दौरान हुए भगदड़ में मौत हो गई. इस घटना के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है. बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर विजय सिंह की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की तरफ से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- BJP Black Friday: विधानसभा में काली पट्टी बांधकर भाजपा विधायकों का मौन प्रदर्शन, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत पर विरोध

पैतृक गांव पहुंचा बीजेपी नेता का पार्थिव शरीर: घटना के बाद पटना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को विशेष वाहन की सहायता से उनके पैतृक गांव जहानाबाद जिले के कल्पा गांव में लाया गया. जहां हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय सिंह अमर रहे, विजय सिंह अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

फतुहा में किया गया अंतिम संस्कार: बीजेपी नेता के पार्थिव शरीर आने के पहले जहानाबाद पुलिस प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात किया गया था. पार्थिव शरीर के आने की बात जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को हुई तो आसपास के दर्जनों गांव से लोगों की भीड़ उस अंतिम क्षण में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ा. परिजनों के द्वारा परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. इस अंतिम क्षण में जहानाबाद जिले के भाजपा के हजारों कार्यकर्ता विजय सिंह के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.