जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड के कल्पा गांव निवासी भाजपा नगर महामंत्री विजय कुमार सिंह की पटना में धरना प्रदर्शन के दौरान हुए भगदड़ में मौत हो गई. इस घटना के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है. बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर विजय सिंह की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की तरफ से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
पैतृक गांव पहुंचा बीजेपी नेता का पार्थिव शरीर: घटना के बाद पटना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को विशेष वाहन की सहायता से उनके पैतृक गांव जहानाबाद जिले के कल्पा गांव में लाया गया. जहां हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय सिंह अमर रहे, विजय सिंह अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
फतुहा में किया गया अंतिम संस्कार: बीजेपी नेता के पार्थिव शरीर आने के पहले जहानाबाद पुलिस प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात किया गया था. पार्थिव शरीर के आने की बात जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को हुई तो आसपास के दर्जनों गांव से लोगों की भीड़ उस अंतिम क्षण में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ा. परिजनों के द्वारा परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. इस अंतिम क्षण में जहानाबाद जिले के भाजपा के हजारों कार्यकर्ता विजय सिंह के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.