ETV Bharat / state

BJP Leader Died in Lathi Charge: विजय सिंह की मौत के बाद घर में मचा कोहराम, प्रोटेस्ट में शामिल होने गए थे पटना - लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत

पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेता की मौत हो गई. पार्टी नेताओं का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उनकी जान गई है. वहीं मौत के बाद जहानाबाद स्थित उनके घर में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जहानाबाद के बीजेपी नेता की लाठीचार्ज में मौत
जहानाबाद के बीजेपी नेता की लाठीचार्ज में मौत
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 11:05 PM IST

मृतक के भाई और पिता के बयान

जहानाबाद: बिहार विधान सभा के घेराव के दौरान जहानाबाद के बीजेपी नेता की लाठीचार्ज में मौत हो गई. मृतक विजय कुमार सिंह जिले के सदर प्रखंड के कल्पा गांव के निवासी थे. जैसे ही इसकी सूचना परिवार वालों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. मृतक के भाई ने बताया कि सुबह ही वह घर से पटना के लिए निकले थे.

ये भी पढ़ें: Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

"आज सुबह वह घर से निकले थे. उन्होंने घर में बताया था कि हम लोग पटना में पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं. अभी से कुछ देर पहले यह सूचना आई कि विरोध प्रदर्शन में हुई भगदड़ में उनकी जान चली गई. वह काफी समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते थे"- सुनील सिंह, मृतक विजय कुमार सिंह के भाई

कौन थे विजय सिंह?: बीजेपी के जिस नेता की पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में मौत हुई है, वह जहानाबाद जिला बीजेपी में महामंत्री के पद पर कार्यरत थे. उनकी मौत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. साथ ही इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

शव को बीजेपी दफ्तर लाया जाएगा: वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि मृतक विजय कुमार सिंह की लाश को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय लाया जाएगा. वहां श्रद्धांजलि देने के बाद जहानाबाद स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बताएं कि लाठीचार्ज के दौरान विजय के सिर में चोट लगी थी. बाद में इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई.

मृतक के भाई और पिता के बयान

जहानाबाद: बिहार विधान सभा के घेराव के दौरान जहानाबाद के बीजेपी नेता की लाठीचार्ज में मौत हो गई. मृतक विजय कुमार सिंह जिले के सदर प्रखंड के कल्पा गांव के निवासी थे. जैसे ही इसकी सूचना परिवार वालों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. मृतक के भाई ने बताया कि सुबह ही वह घर से पटना के लिए निकले थे.

ये भी पढ़ें: Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

"आज सुबह वह घर से निकले थे. उन्होंने घर में बताया था कि हम लोग पटना में पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं. अभी से कुछ देर पहले यह सूचना आई कि विरोध प्रदर्शन में हुई भगदड़ में उनकी जान चली गई. वह काफी समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते थे"- सुनील सिंह, मृतक विजय कुमार सिंह के भाई

कौन थे विजय सिंह?: बीजेपी के जिस नेता की पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में मौत हुई है, वह जहानाबाद जिला बीजेपी में महामंत्री के पद पर कार्यरत थे. उनकी मौत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. साथ ही इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

शव को बीजेपी दफ्तर लाया जाएगा: वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि मृतक विजय कुमार सिंह की लाश को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय लाया जाएगा. वहां श्रद्धांजलि देने के बाद जहानाबाद स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बताएं कि लाठीचार्ज के दौरान विजय के सिर में चोट लगी थी. बाद में इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई.

Last Updated : Jul 13, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.