जहानाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने 13 जुलाई से 17 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन लगाया था, लेकिन अब पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
जिला प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जो भी लोग मास्क नहीं पहने हैं, बाजार में बेवजह घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे तक ही दुकान खोलने के लिए समय दिया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए अपील भी की जा रही है. वहीं, जिले में अबतक 412 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उनमें 309 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं. अब जिले में 102 एक्टिव केस हैं.
प्रशासन मुस्तैद
बता दें कि 16 जुलाई से संपूर्ण बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है. सभी आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है, जो लोग बेवजह घूम रहे हैं, उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं, इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों से अपील है कि वो जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.