जहानाबाद: दीपावली और छठ त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स सभागार में डीएम नवीन कुमार ने प्रशासनीक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. इस दौरान जिला प्रशासन ने जिलावासियों से शांति-सदभावना के साथ सुमधुर वातावरण में दीपोत्सव मनाने को कहा. जिले के डीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले पर पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है.
प्रतिमा विसर्जन और जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमति
बैठक में डीएम ने आगामी पर्वों को देखते हुए सभी थानों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की अफवाह फैलाने वाले पर पैनी नजर बनाए हुए है. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने लक्ष्मी पूजा समितियों से प्रतिमा विसर्जन और जुलूस के लिए प्रशासन से अनुमति लेने को जरूरी बताया.
बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालो पर होगी कार्रवाई
मौके पर जिला पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि त्योहार के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. माननीय न्यायलय के अदेशानुसार शहर में डीजे बजाने पर पाबंदी है. उन्होंने लोगों से कानून का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि को डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा. एसपी ने बताया कि शहर में अवैध पटाखा बेचने वालों पर भी जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी. वहीं,अंत में जिले के डीएम और एसपी ने जिलावासियों को छठ और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपों के इस त्योहार को अमन-चैन और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की.
दुर्गा पूजा में जिले का माहौल था तनावपुर्ण
दुर्गा पूजा के अवसर पर असामजिक तत्वों के कारण जिले की स्थिति काफी तनावपुर्ण हो गई थी. जिसको लेकर जिला प्रशासन अभी से ही विशेष सतर्कता बरत रही है.