जहानाबाद: जिले में नामांकन का दौर जारी है. इसी दौरान अचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है. जदयू के प्रत्याशी चन्देश्वर सिंह चन्द्रवंशी नामंकन के पांचवे दिन नामंकन करवाने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, इस दरमियान उन्होंने अचार संहिता का भी उलंघन किया.
तीन के जगह छह गाड़ियां पहुंची निर्वाचन कार्यालय परिसर
नामंकन के दौरान जदयू प्रत्याशी चन्द्रवंशी के साथ पार्टी की 6 गाड़ियां निर्वाचन कार्यालय परिसर में दाखिल हो गयी, जबकि नियम के तहत परिसर में राजनीतिक दल की केवल तीन गाड़ियां ही प्रवेश कर सकती है. वहीं, परिसर में दाखिल हुए गाड़ियों में से एक गाड़ी पर पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था.
मामले की जांच कर की जायेगी कार्रवाई- मजिस्ट्रेट
इस संबंध में मजिस्ट्रेट धन्नजय त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और उस हिसाब से कार्रवाई भी की जायेगा. हालांकि उन्होंने बताया कि परिसर में कई सरकारी गाड़ियां भी मौजूद थी इसलिए उन्हें राजनीतिक दल की गाड़ियों की संख्या का अंदाजा नहीं है. इसलिए उन्होंने कहा कि इसकी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.