जहानाबाद: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Minister Jeevesh Kumar Mishra) ने दावा किया है कि बिहार में सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) उद्योग के विकास की काफी संभावनाएं हैं. इसके लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. राज्य के प्रत्येक जिलों में युवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा. इन केंद्रों पर 23 तरह के प्रशिक्षण दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज हुनर का जमाना है. बिना हुनर के कोई काम नहीं हो सकता है. जिनके पास कोई भी कला है, वह व्यक्ति घर नहीं बैठ सकता.
ये भी पढ़ें: अब बिहार में सरकारी अस्पतालों के बहुरेंगे दिन, होगी चकाचक साफ-सफाई
जहानाबाद (Jehanabad) हुलासगंज प्रखंड के शर्मा गांव में मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता पवन कुमार की. मंत्री ने जहानाबाद में बार-बार मिल रहे प्यार और स्नेह के लिए यहां के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जितनी बार अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं जा पाता हूं, उससे ज्यादा जहानाबाद आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.
इस गांव के लोगों ने मंत्री समक्ष कई मांगें भी रखीं. आज मंत्री का जन्मदिन भी था. इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण किया. लोगों से अनुरोध किया कि सभी अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा जरूर लगाएं. प्रकृति से छेड़छाड़ से आने वाले समय में काफी विकट परिस्थिति पैदा होगी. इसीलिए पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए. घोसी के पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने भी मंत्री के समक्ष कई मांगें रखीं. मंत्री ने उसे पूरा करने काे लेकर आश्वस्त किया.