जहानाबाद: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. श्री कृष्ण गौशाला में चारों की कमी की खबर दिखाए जाने के बाद यहां के मवेशियों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ ही कई बड़े उद्योगपति भी सामने आए हैं, जिसके बाद श्रीकृष्ण गोशाला में चारा उपलब्ध करवाया है. जिले के नामचीन उद्योगपति सांसद और अरिस्टो कंपनी के मालिक किंग महेंद्र ने श्री कृष्ण गौशाला को 4 ट्रैक्टर चारा उपलब्ध करवाया गया है.
ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
दरअसल, जिले में स्थित श्री कृष्ण गौशाला लॉकडाउन के दौरान लगातार चारों की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में यहां मौजूद पशुओं को काफी परेशानियां हो रही थी. ईटीवी भारत इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और गौशाला में चारा उपलब्ध करवाया था. इसके साथ ही जिले के उद्योगपति भी अब सामने आ रहे हैं और गौशाला में चारा उपलब्ध करवा रहे हैं.
चार ट्रैक्टर चारा कराया गया उपलब्ध
सांसद महेंद्र प्रसाद के सहयोग से प्रतिनिधि उमेश कुमार ने गौशाला में चार ट्रैक्टर चारा उपलब्ध करवाया गया है. वहीं, सांसद के प्रतिनिधि उमेश कुमार ने बताया कि लगातार सुनने में आ रहा था कि गौशाला में चारा की कमी है. ईटीवी भारत के माध्यम से इसकी जानकारी हुई, तो मैंने तत्काल सांसद जी के माध्यम से चारा उपलब्ध करवाया है.
जिला प्रशासन ने कहा- धन्यवाद
वहीं, इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने कहा कि गौशाला में लॉकडाउन की वजह से कुछ परेशानियां हो गई थीं, जिसे जिला प्रशासन के साथ-साथ यहां के जो समाजसेवी और उद्योगपति हैं उनके द्वारा समाधान करावा दिया गया है. गौशाले में अब चारे की कमी नहीं है. इसके लिए जिला प्रशासन सभी का धन्यवाद करता है. यह बहुत बड़ा सराहनीय कार्य किया गया.