जहानाबाद: जहानाबाद पुलिस (Jehanabad Police) ने कड़ौना ओपी क्षेत्र के मुसेपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार (Hemp Smugglers Arrested) किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों से गहन पूछताछ करते हुए पुलिस गांजा तस्करी (Hemp Smuggling In Jehanabad) का नेटवर्क खंगालने में जुटी है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: चुनाव में खपाने के लिए धधकने लगीं शराब माफिया की भट्टियां, पुलिस ने किया ध्वस्त
गिरफ्तार धंधेबाजों में कड़ौना ओपी के मुसेपुर गांव निवासी अमीत कुमार, पाली थाना के सौदबाद गांव के गंगाधर पांडेय, दीपक पांडेय,कड़ौना ओपी के रामदेवचक के संजीत कुमार और कल्पा ओपी क्षेत्र के छोटी कल्पा से निशांत कुमार उर्फ पिंकू शामिल है. गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत
इस बाबत पुलिस कप्तान दीपक रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुसेपुर गांव के एक घर में भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है और उसकी बिक्री की जा रही है. सूचना का सत्यापन करने के लिए सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी की देखरेख में एक टीम गठित कर चिन्हित घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद: 1 करोड़ की 5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
"हमें सूचना मिली थी कि एक घर में गांजा रखा है, और उसकी बिक्री की जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और घर में छापा मारा गया. दो धंधेबाज भागने के क्रम में पकड़े गए. कुल चार लोगों को पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- दीपक रंजन,एसपी जहानाबाद
पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति अपने हाथों में थैला लेकर भागने लगे, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. छापेमारी के क्रम में घर में प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखे गये 37 किलो गांजा बरामद किए गए. साथ ही मौके से पांच हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. इस दौरान गांजा की खरीदारी करने गंगाधर पांडेय और उसके बेटे दीपक पांडेय सहित तीन लोगों के पास से तकरीबन 7 किलो गांजा बरामद किया गया.
पकड़े गए लोगो के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इन सभी धंधेबाजों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.