जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक मछली व्यवसायी को बदमाशों ने हत्या की नीयत से गोली मारकर घायल (Jehanabad Crime News) कर दिया है. घायल व्यवसायी को नाजुक हालत में इलाज के लिए मखदुमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना टेहटा थाना क्षेत्र के मुसहरी टोली की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें: वैशाली: घर के बाहर झाड़ू लगा रहे बुजुर्ग के सिर में मारी गोली, पीड़ित ने बतायी पूरी कहानी...
शोर मचाने पर भागे बदमाश: जानकारी के मुताबिक घायल व्यवसायी की पहचान मलहटौली टेहका निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. वह मछली के कारोबार से जुड़ा है. ऐसे में किसी काम को लेकर वह घर से निकला था. इस दौरान बदमाशों ने टेहटा थाना क्षेत्र के मुसहरी टोली के पास गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया और बचाव के लिए शोर मचाने लगा. इस बीच बदमाश फरार हो गए. आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय लोग दौड़ते हुए पहुंचे. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे.
यह भी पढ़ें: छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह
व्यवसायी की हालत नाजुक: मखदुमपुर अस्पताल से घायल को जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया है. फिलहाल घायल की हालत नाजुक है. इस मामले को लेकर घायल के परिजनों का कहना है कि व्यवसायी से किसी की दुश्मनी नहीं है. ऐसे में मामले की जांच के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.