जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर का पाइप फटने से आग लग गई, जिसमें 6 लोग झुलस गए. आग लगने से एक महिला समेत आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. जख्मी सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल (Sadar Hospital) जहानाबाद में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- पटना में आग से झुलसकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत
गैस सिलेंडर में लगी आग
दरअसल, सिकरिया गांव में श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे. सभी महिलाएं एलपीजी गैस खाना बना रही थी अचानक गैस सिलेंडर का पाइप फट जाने के कारण घर में आग लग गई. हादसे में झुलसे तीन लोगों को डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच (Patna PMCH) रेफर कर दिया. साथ ही 3 लोगों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है.
गांव में अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि गैस का पाइप फटने से अचानक आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग पर काबू पाते-पाते आधा दर्जन लोग झुलस गए.
ये भी पढ़ें- हार्डकोर नक्सली के घर पर NIA की तलाशी, ट्रैक्टर भर-भरकर मिले थे विस्फोटक और हथियार
मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग पर काबू पाया नहीं जाता तो और बहुत बड़ी घटना गांव में घट सकती थी, क्योंकि श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बहुत से अतिथि भी आए हुए थे.