ETV Bharat / state

Jehanabad News: शराबी बेटे को लेकर SP के पास पहुंचा पिता, काबू करने के लिए बांध दिया हाथ-पैर

जहानाबाद में एक ऐसा मामल सामने आया जिसको देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. दरअसल, एक पिता अपने शराबी बेटे का हाथ-पांव बांधकर एसपी के जनता दरबार पहुंच गया. पिता ने बताया कि वह अपने बेटे के शराब पीने के आदत से परेशान (Father troubled by drunken son in Jehanabad ) था. इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 5:59 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला. यहां शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शख्स को उसके पिता ने हाथ-पांव बांधकर एसपी के जनता दरबार में लेकर (Father took drunken son to SP in Jehanabad ) पहुंचा. बिहार में शराबबंदी कानून को लागू किए हुए लगभग सात साल हो चुके हैं, लेकिन शराब पीने वाले हैं कि बाज ही नहीं आ रहे. जहानाबाद में भी ऐसे ही शराब पीने वाले बेटे से एक पिता परेशान हो गया था. अंततः वह शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे का हाथ पैर बांधकर एसपी के पास लेकर पहुंचा गया.

ये भी पढ़ेंः Crime News: जहानाबाद में नशे की हालत में शराबी ने की नौटंकी, देखकर पुलिस वाले भी हुए हैरान

शराबी बेटे को लेकर एसपी के जनता दरबार पहुंचा पिताः बिहार में न तो शराब बेचने वाले बाज आ रहे हैं और ना ही शराब पीने वाले. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. फिर भी आदत है कि जाती नहीं है. जहानाबाद में एसपी के जनता दरबार में शराबी बेटे को लेकर पहुंचे पिता को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव में एक युवक शराब पीकर लगातार हंगामा करता था. शराब पीने और मारपीट करने के आरोप में दो बार पहले पकड़ा भी जा चुका है.

ग्रामीणों की मदद से बेटे का हाथ-पांव बांधाः शुक्रवार को एक बार फिर नशे की हालत में उसने हंगामा शुरू किया और परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. शराबी को काबू करना आसान नहीं था. ऐसे में पिता ने गांव वालों की मदद से बेटे को पकड़ लिया. पहले हाथ पैर बांध दिया और फिर एसपी के जनता दरबार में पहुंच गया. शराबी बेटा यहीं नहीं रुका. लाचार पिता अपनी परेशानी बताता रहा और पियक्कड़ बेटा नौटंकी करता रहा.

पियक्कड़ बेटे ने शराबबंदी को दी चुनौतीः जब शराब बंदी के बावजूद शराब पीने की बात पूछी, तो उसने जो कहा वह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां नशे में होने के बावजूद युवक अनूप ने नीतीश कुमार के शराबबंदी को चुनौती दे दी. फिलहाल युवक को उसके परिजन इलाज कराने लेकर चले गए हैं. जहानाबाद के पंडूई की घटना कोई पहली घटना नहीं है. शराबबंदी के बाद इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. जब परिजनों ने ही शराबी को पुलिस से गिरफ्तार करवाया है.

"अपने बड़े बेटे को मैं जनता दरबार में लेकर आया हूं. यह बहुत दारू पीता है. पिछले 15 साल से यह शराब पी रहा है और शराब पीकर मुझे तबाह किया हुआ है. इस कारण इसको यहां लेकर आया हूं." - शराबी युवक के पिता

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला. यहां शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शख्स को उसके पिता ने हाथ-पांव बांधकर एसपी के जनता दरबार में लेकर (Father took drunken son to SP in Jehanabad ) पहुंचा. बिहार में शराबबंदी कानून को लागू किए हुए लगभग सात साल हो चुके हैं, लेकिन शराब पीने वाले हैं कि बाज ही नहीं आ रहे. जहानाबाद में भी ऐसे ही शराब पीने वाले बेटे से एक पिता परेशान हो गया था. अंततः वह शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे का हाथ पैर बांधकर एसपी के पास लेकर पहुंचा गया.

ये भी पढ़ेंः Crime News: जहानाबाद में नशे की हालत में शराबी ने की नौटंकी, देखकर पुलिस वाले भी हुए हैरान

शराबी बेटे को लेकर एसपी के जनता दरबार पहुंचा पिताः बिहार में न तो शराब बेचने वाले बाज आ रहे हैं और ना ही शराब पीने वाले. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. फिर भी आदत है कि जाती नहीं है. जहानाबाद में एसपी के जनता दरबार में शराबी बेटे को लेकर पहुंचे पिता को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव में एक युवक शराब पीकर लगातार हंगामा करता था. शराब पीने और मारपीट करने के आरोप में दो बार पहले पकड़ा भी जा चुका है.

ग्रामीणों की मदद से बेटे का हाथ-पांव बांधाः शुक्रवार को एक बार फिर नशे की हालत में उसने हंगामा शुरू किया और परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. शराबी को काबू करना आसान नहीं था. ऐसे में पिता ने गांव वालों की मदद से बेटे को पकड़ लिया. पहले हाथ पैर बांध दिया और फिर एसपी के जनता दरबार में पहुंच गया. शराबी बेटा यहीं नहीं रुका. लाचार पिता अपनी परेशानी बताता रहा और पियक्कड़ बेटा नौटंकी करता रहा.

पियक्कड़ बेटे ने शराबबंदी को दी चुनौतीः जब शराब बंदी के बावजूद शराब पीने की बात पूछी, तो उसने जो कहा वह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां नशे में होने के बावजूद युवक अनूप ने नीतीश कुमार के शराबबंदी को चुनौती दे दी. फिलहाल युवक को उसके परिजन इलाज कराने लेकर चले गए हैं. जहानाबाद के पंडूई की घटना कोई पहली घटना नहीं है. शराबबंदी के बाद इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. जब परिजनों ने ही शराबी को पुलिस से गिरफ्तार करवाया है.

"अपने बड़े बेटे को मैं जनता दरबार में लेकर आया हूं. यह बहुत दारू पीता है. पिछले 15 साल से यह शराब पी रहा है और शराब पीकर मुझे तबाह किया हुआ है. इस कारण इसको यहां लेकर आया हूं." - शराबी युवक के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.