जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसी कड़ी में एक किसान की वज्रपात से मौत हो गई है. मामला शनिवार की शाम का है जब जिले के पाली थाना क्षेत्र के सैदावाद गांव निवासी 60 वर्षीय चंदेश्वर चौधरी खेत देखने के लिए बधार जा रहे थे. तभी अचानक उनके ऊपर बिजली गिर गई. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना उनके परिजनों को लगी तो वो दौड़ेते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और चंदेश्वर चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें-Aurangabad News: वज्रपात में 12 वर्षीय किशोरी की मौत, खेल खेल में चली गई जान
खेत जा रहे किसान पर वज्रपात: अस्पताल में डॉक्टरों ने चंदेश्वर चौधरी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. साथ ही खेती का काम भी करते थे. वो लगातार बारिश होने के कारण खेत में धान रोपने के लिए पानी देखने जा रहे थे. तभी सड़क पर अचानक से उनपर बिजली गिर गई और जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: बता दें कि मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि 2 दिनों तक जिले में लगातार रुक-रुक कर बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात भी होगा इसलिए लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. हालांकि इसके बाद भी लोग अपने काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं जिसके कारण ऐसी घटना घट रही है.
"वो मजदूरी और खेती का काम कर घर परिवार को चलाते थे. दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण वो खेत में धान रोपने के लिए पानी देखने गए थे. तभी सड़क पर अचानक से उनके ऊपर आकशीय बिजली गिर गई और उनकी मौत हो गई."-मृतक का पुत्र