जहानाबाद: जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले लव कुश शर्मा 22 नवंबर से गायब हैं. जिसको लेकर परिजनों ने शकुराबाद थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसको लेकर लव कुश शर्मा के परिजनों ने डीएम कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
2 महीने से गायब हैं पिता
लवकुश शर्मा के बेटे सुमन शर्मा ने बताया कि पिता 2 महीने से गायब है. उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने बताया कि गांव के तीन व्यक्ति के साथ पिता की आपसी रंजिश चल रही थी. पिता के गायब होने में उन्हीं का हाथ है. उन्होंने बताया कि शकुराबाद थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया. लेकिन पुलिस ने अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया है और न ही कोई पूछताछ कर रही है. जिसको लेकर आज हम लोग पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस से लगातार लगा रहे गुहार
शकुराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले लव कुश शर्मा 22 नवंबर को किसी निजी काम से जहानाबाद आए थे. जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. जिसको लेकर परिजन लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं खोज पाई है.