जहानाबाद: सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन हरियाली अभियान के तहत रतनी फरीदपुर प्रखंड की झुनाटी आहर पाईन का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है. एक करोड़ 12 लाख 53 हजार की लागत से बने इस योजना का उद्घाटन नीतीश कुमार ने अक्टूबर महीने किया था. इसके बाद से ही इस कार्य को प्रांरभ कर दिया गया था. लेकिन आहर के आसपास के रहने वाले लोगों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण पाईन में पानी प्रवेश नहीं कर पा रहा है और किसानों को खेती करने में काफी परेशानी हो रही है.
किसानों को हो रही परेशानी
इस योजना में झुनाटी गांव में स्थित आहर से निकलने वाले पाईन की उड़ाही होनी है. इसमें लगभग 7 किलोमीटर की लंबाई तक पाईन में उड़ाही हो चुकी है, लेकिन झुनाटी गांव में स्थित दोनों आहरों में अतिक्रमण के कारण अभी तक काम बाकी है. ऐसे में गांव वाले आशंका जता रहे हैं कि कुछ दिन बाद मानसून आ जाएगा, जिसके बाद आहर का जीर्णोद्धार रूक जाएगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी पानी की कमी के कारण काफी परेशानी हुई थी.
सभी अधिकारियों दी जा चुकी है इसकी जानकारी
किसानों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सहित जिलाधिकारी सभी लोगों को मेल माध्यम से इसकी जानकारी दी है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है. यहां लोगों को अतिक्रमण अभी भी बरकरार है. इस वजह से खेतों में पानी जाने से रूका हुआ है. अतिक्रमण के कारण इनके जीर्णोद्धार आदेश अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
डीएम ने दिया आश्वासन
वहीं, इस बारे में जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली सरकार की मुख्य योजना है. इसे कहीं से भी प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. जल्द से जल्द इस मामले को हल कर दिया जाएगा. जिन लोगों ने भी इस पर अतिक्रमण कर रखा है, वहां से उन्हें हटाया जाएगा और आहर का पानी पाईन से खेतों तक पहुंचाया जाएगा.