जहानाबाद: जिले में शुक्रवार से डीएम के आदेश पर अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया. इसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने पूरे दल बल के साथ किया. इसकी शुरुआत स्टेशन रोड से सब्जी मंडी होते हुए उठा मोड़ तक की गई. शहर की सड़कों को चौड़ी करने के लिए ये अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान सड़कों के किनारे काफी लोग अपनी दुकान लगा कर बैठे थे, जिसे हटाया गया. इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नीतीश को नोबेल देने की उठी मांग, विपक्ष ने कहा- पहले पटना में जलजमाव के लिए मिले ईनाम
लगातार जारी रहेगा अभियान
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी नियोजित कुमारी ने बताया कि सड़क के किनारे दोनों तरफ लोग अतिक्रमण कर बैठे थे, जिसे मुक्त करवाया गया है. उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने और सड़कों की चौड़ाई के उद्देश्य से नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से ये अभियान चलाया जा रहा है और ये लगातार जारी रहेगा.