जहानाबाद: बीघा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चालीसा-मिल्की गांव तेज बारिश के कारण मिट्टी की दिवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके चपेट में एक मवेशी भी आ गया. इस घटना की सूचना पर राजद विधायक मौके पर पहुंचे. वहीं सीओ से बात कर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.
दिवार गिरने से महिला और मवेशी को मौत
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला फुलवा देवी (80) अपने मिट्टी के घर में सोयी हुई थी, तभी अचानक मिट्टी से बना पुराना दीवार तेज बारिश के कारण असंतुलित होकर गिर गयी. जिसमें सोयी बुजुर्ग महिला दीवार की चपेट में आकर दबकर मौत गई. साथ ही इस घटना में एक मवेशी की भी मौत हो गयी.
परिजन मदद की गुहार लगाने लगे
जबकि, दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन मदद की गुहार लगाने लगे. देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. परिजन सहित ग्रामीणों ने आनन-फानन में दीवार के नीचे दबी बुर्जुग महिला को निकालने की कोशिश की, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.