जहानाबाद: जिले के घोषी प्रखंड के सोनवा और अलीगंज मध्य विद्यालय में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने 2 करोड़ 79 लाख की लागत से बनने वाले नए भवन का शिलान्यास किया. मौके पर हाईस्कूल प्रांगण में शिक्षक विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
'शिक्षा के क्षेत्र में धन की कोई कमी नहीं'
लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार के पास सीमित संसाधन है, बावजूद सरकार शिक्षा क्षेत्र के लिए धन में कोई कमी नहीं होने दे रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले 1 अप्रैल से बिहार के सभी पंचायतों में नवम वर्ग तक की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.
'हर पंचायत में होगा प्लस टू विद्यालय'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने घोषणा की थी कि बिहार के सभी पंचायतों में प्लस-टू विद्यालय बनाया जाएगा. जो लगभग पूरा हो चुका है. पंचायत में प्लस-टू विद्यालय बनने से हमारे बेटियों को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा है.
'शिक्षा से विकास संभव'
मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि शिक्षा वर्तमान समय की मांग है. बगैर शिक्षा के विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार इंटर की लड़कियों को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दे रही है. लड़कियों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है.
'सेवा शर्त जल्द होगा लागू'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालयों में फर्नीचर खरीदने के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है. प्रबंधक समिति के साथ मिलकर पैसे का सही उपयोग करें. वहीं, शिक्षकों के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक की सेवा शर्त जल्द लागू की जाएगी. शिक्षकों से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि बच्चों को मन से पढ़ाईए सरकार आपकी हर समस्या का निदान निकाल देगी.