जहानाबाद: जिले के कॉम्प्लेक्स भवन में जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लॉकडाउन के कारण प्रभावित जल जीवन हरियाली एवं मनरेगा के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई.
बता दें कि, देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण सभी विकास कार्य ठप्प पड़े है. इसी को लेकर डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन हरियाली एवं मनरेगा के ठप्प पड़े कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन में फंसे अप्रवासी मजदूर अपने राज्य वापस आ गए है. उन्हें रोजी-रोटी के लिए समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है. सभी को रोजगार दिलाने के लिए जल जीवन हरियाली और मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की रिपोर्ट मांगी गयी है.
मजदूरों को मिलेगा काम
डीएम ने बताया कि लॉकडाउन में मजदूरों को जल जीवन हरियाली और मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे पईन, खेतों की मिट्टी कटाई और पशु के लिए शेड का निर्माण का काम मिलेगा. वहीं, चल रहे अन्य विकास कार्यों में भी तेजी लाकर निर्धारित समय से उन्हें पूरे किए जायेंगे.