जहानाबाद: शनिवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती यक्ष संग्रहालय में जिला निर्वाचन सह डीएम ने सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदी को मास्क दिया. जिस पर मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन चिह्न अंकित है.
सभी ने ली शपथ
सभी को यह शपथ दिलाया गया कि हम सभी लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
संगीत सम्मेलन का आयोजन
डीएम ने सभी से अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि 28 अक्टूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट अनमोल है. स्वीप गतिविधि के तहत स्वामी सहजानंद संग्रहालय में जिला निर्वाचन ऑईकन सुनैना कुमारी और संगीत शिक्षकों ने संगीत सम्मेलन का आयोजन किया.
लोगों को किया गया जागरूक
निर्वाचन गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया. गीतों के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में सभी को बताया गया और बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ ली गई. सेविका, सहायिका, जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मतदान करने का संकल्प लिया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन सह डीएम के साथ उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी मार्गण सिन्हा, जिला स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी निकिता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.