जहानाबाद: शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब जिले के डीएम और एसपी सड़कों पर लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुद मोर्चा संभालते हुए काको मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां गया, पटना से आने वाले वाहनों की जांच की गई. बिना पास के पकड़े गए वाहनों से जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में भोजपुर पुलिस का अनोखा अंदाज, हैंड सैनिटाइड करा लोगों को पहना रहे मास्क
मुस्तैदी से कराया जा रहा है लॉकडाउन का पालन
आपको बता दें कि बिहार में लॉक डाउन-2 लागू है. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी को लेकर डीएम और एसपी खुद शहर में घूम-घूम कर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. इस दौरान जो भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते पकड़े जा रहे हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन की सख्ती से कम हुई संक्रमितों की संख्या
पुलिस प्रशासन की सख्त होने के कारण ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में भारी कमी आई है. जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.