जहानाबाद: सरकार के आदेश पर एक बार फिर लोगों को मास्क पहनने ओर सोशल डिस्टेंसिंग पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष अनोखे अंदाज में सड़क पर उतरकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
इस दौरन डीएम और एसपी ने लोगों को मास्क पहनने ओर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही जो लोग मास्क नहीं पहने थे, उन्हें फटकार के साथ जुर्माना भी लगाया.
डीएम और एसपी लोगों को कर रहे जागरूक
जिले को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बाजार दुकानों में घूम-घूम कर मास्क सर्वे जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों से अपील की गई कि अपने आपको समाज को संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें. इसी कड़ी में डीएम और एसपी समेत जिले के सभी आला अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर लोगों को कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया. मास्क लगाने और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर कई जानकारियां दी.
बिना मास्क के घूमने पर कार्रवाई
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से फिर से आदेश दिया गया है कि कोरोना वायरस सक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करें. जिसको लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, जो लोग बिना मास्क के और बाइक पर बिना हेलमेट के थे. उन्हें कड़ी फटकार लगायी गई. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया.