जहानाबाद: जिले के समाहरणालय स्थित प्लैक्स गांव के भवन में जिला निर्वाचन लोगो (प्रतिक चिह्न) का अनावरण किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि लोगो में बराबर की गुफा का दृश्य दर्शाया गया है.
शक्तिशाली लोकतंत्र का गठन
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को लेकर जिले के मतदाताओं से उम्मीद है कि वे लोग अपने मताधिकार को लोकतंत्र की शक्ति के रूप में उपयोग करें. इसके साथ ही एक शक्तिशाली लोकतंत्र का गठन करें.
लोगो में मानचित्र को किया गया अंकित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बराबर की गुफाओं के मध्य में जहानाबाद जिले का मानचित्र अंकित किया गया है. इसके साथ ही इसे नीले रंग से दर्शाया गया है, जो आसमान की उंचाईयों को छुते हुए लोकतंत्र की शक्ति को उपयोग करने का संदेश मतदाताओं को देता है.
लोगों को करें जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील किया है कि मतदान दिवस के अवसर पर दिनांक 28 अक्टुबर 2020 को मतदान जरूर करें. इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी ने कहा कि अपने साथ-साथ अपने परिजनों और आस-पास के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करे. इससे लोकतंत्र में सभी की सभी सहभागित सुनिश्चित करें.