ETV Bharat / state

जहानाबाद की बेटी ने BPSC में किया कमाल, पहले ही प्रयास में बनी DSP - ईटीवी न्यूज बिहार

जहानाबाद की बेटी दिव्या कुमारी (Divya Kumari Of Jehanabad) ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. वो डीएसपी के पद पर पदस्थापित हुई हैं. उनकी इस सफलता से गांव और परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

दिव्या कुमारी,  जहानाबाद
दिव्या कुमारी, जहानाबाद
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 8:05 AM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद की दिव्या कुमारी ने बीपीएससी 66 वीं प्रतियोगिता परीक्षा (66th BPSC Final Result) में सफल होकर जिले का नाम रोशन किया है. दिव्या प्रथम प्रयास में ही 71 वां रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर पदस्थापित हुई हैं. जैसे ही प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आया, परिवार से लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. दिव्या जहानाबाद जिले की घोसी थाना क्षेत्र (Ghosi Police Station) के मेटरा गांव की निवासी हैं. दिव्या के पिता बीसीओ के पद पर करपी में पदस्थापित हैं.

ये भी पढ़ेंः सेल्फ स्टडी कर सदानंद ने BPSC परीक्षा में मारी बाजी, हासिल किया 5वां रैंक

'भगवान ने मेरी बेटी की पुकार सुन ली': दिव्या के पिता त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी मन लगाती थी. उसकी तमन्ना थी ऑफिसर बनने की, आज उसकी तमन्ना पूरी हो गई. उन्होंने भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान ने मेरी बेटी की पुकार सुनी और उसे सफलता दी. बेटी की कामयाबी के बाद त्रिपुरारी शर्मा के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गांव में भी जश्न का माहौल है. गांव के लोग अपनी बेटी के डीएसपी बनने पर खुशी का इजहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - BPSC में सुधीर कुमार बने टॉपर, बहन बोलीं- रक्षाबंधन से पहले ही भाई ने दे दिया सबसे महंगा गिफ्ट

जहानाबाद से ही पूरी की पढ़ाईः दिव्या कुमारी का परिवार जहानाबाद शहर के जगदीशपुर मोहल्ले में रहता है. दिव्या की तीन बहनें और एक भाई हैं. वो अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं. इनकी शिक्षा मैट्रिक तक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से हुई और इंटर डीएवी पब्लिक स्कूल से पास किया. जहानाबाद में ही एएन कॉलेज से स्नातक पास करने के बाद बीपीएससी की तैयारी में लग गईं और प्रथम प्रयास मे ही उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया. अब उनकी इस कामयाबी पर घर के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद की दिव्या कुमारी ने बीपीएससी 66 वीं प्रतियोगिता परीक्षा (66th BPSC Final Result) में सफल होकर जिले का नाम रोशन किया है. दिव्या प्रथम प्रयास में ही 71 वां रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर पदस्थापित हुई हैं. जैसे ही प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आया, परिवार से लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. दिव्या जहानाबाद जिले की घोसी थाना क्षेत्र (Ghosi Police Station) के मेटरा गांव की निवासी हैं. दिव्या के पिता बीसीओ के पद पर करपी में पदस्थापित हैं.

ये भी पढ़ेंः सेल्फ स्टडी कर सदानंद ने BPSC परीक्षा में मारी बाजी, हासिल किया 5वां रैंक

'भगवान ने मेरी बेटी की पुकार सुन ली': दिव्या के पिता त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि वो बचपन से ही पढ़ाई में काफी मन लगाती थी. उसकी तमन्ना थी ऑफिसर बनने की, आज उसकी तमन्ना पूरी हो गई. उन्होंने भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान ने मेरी बेटी की पुकार सुनी और उसे सफलता दी. बेटी की कामयाबी के बाद त्रिपुरारी शर्मा के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गांव में भी जश्न का माहौल है. गांव के लोग अपनी बेटी के डीएसपी बनने पर खुशी का इजहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - BPSC में सुधीर कुमार बने टॉपर, बहन बोलीं- रक्षाबंधन से पहले ही भाई ने दे दिया सबसे महंगा गिफ्ट

जहानाबाद से ही पूरी की पढ़ाईः दिव्या कुमारी का परिवार जहानाबाद शहर के जगदीशपुर मोहल्ले में रहता है. दिव्या की तीन बहनें और एक भाई हैं. वो अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं. इनकी शिक्षा मैट्रिक तक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से हुई और इंटर डीएवी पब्लिक स्कूल से पास किया. जहानाबाद में ही एएन कॉलेज से स्नातक पास करने के बाद बीपीएससी की तैयारी में लग गईं और प्रथम प्रयास मे ही उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया. अब उनकी इस कामयाबी पर घर के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.