ETV Bharat / state

जहानाबाद: मुखिया अजय सिंह यादव के प्रयासों से धरनई पंचायत बना देश में नंबर-1 - पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

मुखिया अजय सिंह यादव ने धरनई को आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. मुखिया का कहना है कि जब वे इस पंचायत में आए थे तो कुछ भी नहीं था. अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर उन्होंने निरंतर कोशिश की और सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की कोशिश की.

मुखिया अजय सिंह यादव
मुखिया अजय सिंह यादव
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:03 AM IST

जहानाबाद: 'जहां चाह, वहां राह' धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने इस कथन को सच साबित कर दिखाया है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किमी दूर स्थित मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत को साल 2019 में भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है. धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने पंचायत में तेज विकास कर गांव की सूरत बदल दी है.

jehanabad
आदर्श ग्राम पंचायत

बेहतर विकास के लिए धरनई पंचायत को इस साल देश में पहला स्थान मिला है. सरकार के पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पुरस्कार से इस पंचायत को सम्मानित किया है. आज मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

jehanabad
गांव में बना उप स्वास्थ्य केंद्र

आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में है धरनई पंचायत
मुखिया अजय सिंह यादव ने धरनई को आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. मुखिया का कहना है कि जब वे इस पंचायत में आए थे तो कुछ भी नहीं था. अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर उन्होंने निरंतर कोशिश की और सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की कोशिश की.

देखें पूरी रिपोर्ट

'ऐसे मुखिया पाकर हम धन्य हो गए'
धरनई पंचायत के मुखिया से स्थानीय ग्रामीण काफी संतुष्ट नजर आते हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ऐसे मुखिया पाकर वे धन्य हो गए. अब इस गांव में पक्की सड़क है, नाली-पोखर हैं, पीने को साफ पानी है. साथ ही साथ बच्चों के लिए अच्छे स्कूल की व्यवस्था है, ग्रामीणों के लिए बेहतर उप-स्वास्थ्य केंद्र हैं. लोग बताते हैं कि उन्हें ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मुखिया अजय सिंह के काम से वे काफी खुश हैं.

जहानाबाद: 'जहां चाह, वहां राह' धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने इस कथन को सच साबित कर दिखाया है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किमी दूर स्थित मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत को साल 2019 में भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है. धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव ने पंचायत में तेज विकास कर गांव की सूरत बदल दी है.

jehanabad
आदर्श ग्राम पंचायत

बेहतर विकास के लिए धरनई पंचायत को इस साल देश में पहला स्थान मिला है. सरकार के पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पुरस्कार से इस पंचायत को सम्मानित किया है. आज मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

jehanabad
गांव में बना उप स्वास्थ्य केंद्र

आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में है धरनई पंचायत
मुखिया अजय सिंह यादव ने धरनई को आदर्श ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. मुखिया का कहना है कि जब वे इस पंचायत में आए थे तो कुछ भी नहीं था. अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर उन्होंने निरंतर कोशिश की और सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की कोशिश की.

देखें पूरी रिपोर्ट

'ऐसे मुखिया पाकर हम धन्य हो गए'
धरनई पंचायत के मुखिया से स्थानीय ग्रामीण काफी संतुष्ट नजर आते हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ऐसे मुखिया पाकर वे धन्य हो गए. अब इस गांव में पक्की सड़क है, नाली-पोखर हैं, पीने को साफ पानी है. साथ ही साथ बच्चों के लिए अच्छे स्कूल की व्यवस्था है, ग्रामीणों के लिए बेहतर उप-स्वास्थ्य केंद्र हैं. लोग बताते हैं कि उन्हें ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मुखिया अजय सिंह के काम से वे काफी खुश हैं.

Intro:विकास को लेकर इस पंचायत को ने हासिल किया देश में पहला स्थान राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित गांव के मुखिया को जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर स्थित मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव को केंद्र सरकार के द्वारा तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया गांव में बेहतर कार्य को लेकर


Body:जहानाबाद जिले की एक पंचायत को बेहतर काम को लेकर केंद्र सरकार ने सम्मानित किया इस पंचायत को देश में पहला स्थान मिला है कि सरकार के पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पुरस्कार से इस पंचायत को सम्मानित किया है मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत पूरे देश में चर्चा हो रही है यहां हुए विकास को लेकर तारीफ किया जा रहा है इसी पंचायत के विकास कार्यों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव को 3 पुरस्कारों से सम्मानित किया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा अजय सिंह यादव को यह पुरस्कार नई दिल्ली में दिया गया दिल्ली से लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने उनका स्वागत भी किया था वही पंचायत के मुखिया अजीत सिंह यादव ने बताया कि जब मैं मुखिया बना था तो इस गांव में विकास नाम का कोई चीज नहीं था जो हमारे बनने के बाद गांव में आंगनबाड़ी केंद्र जल नल योजना के पाइप बिछाई जा रही है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कर चुके हैं भी है गांव आदर्श गांव भी बन चुका है सरकार के जो भी योजना है इस गांव में दिख रहा है पक्की सड़कें है साफ सुथरा पूरा गांव है और पूरा गांव का सहयोग मेरे साथ है पशुओं के लिए अस्पताल भी खोलने की योजना है वह भी बहुत जल्द बन जाएगा वहीं ग्रामीणों पिंटू ने बताया कि मुखिया जी बहुत अच्छे काम कर रहे गांव का काफी विकास किए हैं और उनसे काफी उम्मीद करता हूं कि आगे भी करते रहेंगे ,बाईट 1 बाईट अजय सिंह यादव मुखिया धरनई पंचायत बाईट 2 पिंटू यादव 3 बाईट राजेन्द्र यादव


Conclusion:बताते चलें कि कभी यह पूरा क्षेत्र अपराध के लिए जाना जाता था लेकिन आज इस पंचायत में अपना रुख बदला और इसे विकास के लिए जाना जा रहा है पूरे गांव में सोलर लाइट लगा हुआ है सभी जगह पक्की सड़क के है कि साथ साथ पक्की भवन आंगनबाड़ी केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र बच्चों के खेलने के लिए मैदान और कई योजनाओं का कार्य चल रहा है सबसे बड़ी बात है कि पंचायत के सट्टे गया पटना रेल खंड के बराबर हाल्ट है जो ग्रामीणों के आने-जाने में भी काफी सहूलियत होती है इस हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन दिन हो रात सभी समय पर रहता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.