जहानाबाद: जिले के डीएम कार्यालय के पास जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. जाप कार्यकर्ताओं ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना किया. प्रदर्शन में जाप के जिला अध्यक्ष और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बता दें कि 5 सूत्री मांगों को लेकर जाप के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें पहला जिले के सिकरिया गांव में दबंगों ने एक व्यक्ति को मार कर अधमरा कर फेंक दिया गया था. जिसमें वह व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इसके लिए एफआईआर भी दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जाप जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मेरी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
5 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही सिकरिया में ही एक और मामला है. जिसमे नागेंद्र राम के साथ भी कुछ दबंगों ने मारपीट की थी. लेकिन, अभी तक दोनों मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पांच सूत्री मांगों को लेकर हम लोग धरना दे रहे हैं. सरकार ने 60 साल के बाद के लोगों को पेंशन देने की घोषणा की थी. इसके बावजूद भी 50 प्रतिशत लोग पेंशन से वंचित हैं. इन सारी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. अगर मांग पूरी नहीं होती है तो हम लोग सड़क पर उतर जाएंगे.