जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद शहर की मदारपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ (Dead body Of Newborn Child Found In Jehanabad) है. घटना की चश्मदीद गवाह एक महिला ने बताया कि नवजात बच्चे का शव एक महिला कार्टन में लेकर आई थी. उसी ने शव को कचरे में फेंककर फरार हो गयी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में पुल के नीचे फेंका मिला नवजात का शव, पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
शव मिलने से फैली इलाके में सनसनी: इसी नवजात बच्चे का शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शी महिला के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही उस महिला की भी तलाश की जा रही, जो नवजात के शव को फेंककर फरार हो गयी थी. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का मानना है कि अवैध नर्सिंग होम में गलत तरीके से डिलवरी के कारण बच्चे की मौत हो गयी होगी.
यह भी पढ़ें: मानवता तार-तार! गया में नवजात का शव खाते रहे कुत्ते, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग
जिले में अवैध नर्सिंग होम की भरमार: गौरतलब है कि जिले में आए दिन नवजात बच्चों का शव बरामद होता रहता है. इसकी प्रमुख वजह अवैध नर्सिंग होम में गलत तरीके से डिलवरी करना है. शहर में ऐसे नर्सिंग होम्स की भरमार है. जिसके कारण ऐसी घटना लगातार सामने आ रही है. प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए अवैध नर्सिंग होम्स पर छापेमारी तो करती है. लेकिन पूरी तरीके से इस पर कभी रोक नहीं लग पाया. फिलहाल, ताजा मामले में पुलिस जांच कर रही है.