जहानाबादः बिहार के जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार मोहल्ले में दुर्गा मंदिर के समीप रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक नवजात बच्चे का शव (Dead body of a newborn child found in Jehanabad) मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः Jehanabad crime news: गश्ती पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
लोक लाज के कारण फेंका होगाः आसपास के लोगों ने बताया कि वे लोग दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्चा का शव पड़ा हुआ था. लोगों आशंका जतायी कि नवजात बच्चा किसी की नाजायज औलाद हो सकती है. लोक लाज के कारण बच्चे को फेंक दिया गया होगा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यह बच्चा किसका है और कौन लोग इसको लाकर रखा है इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा किसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
अवैध नर्सिंग होम का संचालनः लोगों का कहना था कि शहर में लगातार नवजात बच्चे का शव मिल रहा है इससे प्रतीत हो रहा है कि अवध नर्सिंग होम द्वारा इस तरह का कारनामा किया जा रहा है. अपने गुनाह को छुपाने के लिए कहीं दूसरे स्थान पर बच्चे को फेंका जा रहा है. अगर सही ढंग से नर्सिंग होम जांच की जाए तो कई तरह के मामले का खुलासा हो सकता है. बता दें कि जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी जिले में बड़ी संख्या में अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है.