ETV Bharat / state

जहानाबादः लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार में दिखने लगी भीड़, प्रशासन हुआ सख्त - Social distancing in Jehanabad

जिले में लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार में अचानक भीड़ बढ़ गई. जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. डीएम ने एसपी को बिना कारण घर से निकलने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जहानाबाद
जहानाबाद
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:14 PM IST

जहानाबादः लगभग 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने कुछ दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार से बाजार खोलने की छूट दी गई. लेकिन इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ देखी गई. लोग सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे.

बाजार में भीड़
सड़कों पर आम दिनों की तरह गाड़ियों की आवाजाही होने लगी. दुकानों पर खरीददारों की भीड़ जुट रही है. कुछ लोग बिना मास्क के ही घूम रहे थे. जबकि लॉकडाउन में छूट इस शर्त के साथ दी गई थी कि बहुत जरूरी होने पर ही बाजार जाए. इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य और लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखने को कहा गया था.

एक्शन में डीएम
इस संबंध में जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिला ऑरेंज जोन में आता है. जिसको लेकर सरकार के निर्देश पर कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी. लेकिन बाजार में भीड़ दिख रही है. इसे रोकने के लिए एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि बाजार में अनावाश्यक घूमने वालों पर नकेल कसें और बिना कारण घरों से निकलने वालों पर भी कार्रवाई करें.

बता दें कि जिले में कोरोना के अब तक कुल 5 मरीज सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 580 हो गई है.

जहानाबादः लगभग 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने कुछ दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार से बाजार खोलने की छूट दी गई. लेकिन इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ देखी गई. लोग सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे.

बाजार में भीड़
सड़कों पर आम दिनों की तरह गाड़ियों की आवाजाही होने लगी. दुकानों पर खरीददारों की भीड़ जुट रही है. कुछ लोग बिना मास्क के ही घूम रहे थे. जबकि लॉकडाउन में छूट इस शर्त के साथ दी गई थी कि बहुत जरूरी होने पर ही बाजार जाए. इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य और लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखने को कहा गया था.

एक्शन में डीएम
इस संबंध में जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिला ऑरेंज जोन में आता है. जिसको लेकर सरकार के निर्देश पर कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी. लेकिन बाजार में भीड़ दिख रही है. इसे रोकने के लिए एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि बाजार में अनावाश्यक घूमने वालों पर नकेल कसें और बिना कारण घरों से निकलने वालों पर भी कार्रवाई करें.

बता दें कि जिले में कोरोना के अब तक कुल 5 मरीज सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 580 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.