जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गश्ती के दौरान एक (Youth arrested in Jehanabad) युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नगर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी दो युवक भागने लगे. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों पकड़ने के लिए पीछे भागी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक अपराधी को को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : Jehanabad Crime News: जहानाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, बुजुर्ग की मौत.. 4 लोग घायल
पुलिस ने दर्ज किया मामला: नगर थाना अध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि नगर थाने के पुलिस गश्ती कर रही थी. तभी पुलिस को देख कर दो युवक भागने लगा. तभी पुलिस को आशंका हो गई. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दोनों युवक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
"पुलिस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि व्यक्ति हथियार लेकर कहां जा रहा था. अपराधी किस घटना को अंजाम देने जा रहा था. सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. युवक अपराधी है कि नहां इतिहास खंगाला जा रहा है.गिरफ्तार युवक से पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है." -निखिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष
पुलिस तमाम बिंदुओं पर रही है जांच: नगर थाना अध्यक्ष बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम धीरज कुमार है. वह उटा मोहल्ले का निवासी है. जबकि भागने वाला युवक का नाम अभिषेक कुमार है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है कि दोनों युवक हथियार लेकर कहां जा रहे थे. कौन सी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे सभी बिंदु पर जांच की जा रही है.