ETV Bharat / state

Jehanabad News : जहानाबाद में दारोगा पर पिटाई का आरोप..बाइक चोरी की शिकायत करने गया था युवक - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद में एक युवक ने दारोगा पर पिटाई का आरोप लगाया है. वह अपनी मोटरसाइकिल की चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. उल्टे उस पर ही झूठी शिकायत का आरोप लगाकर दारोगा ने उसकी पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 2:22 PM IST

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया गया है. इस घटना ने नगर थाना की पुलिस का दबंग चेहरा फिर एक बार सामने ला दिया है. यहां मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत लेकर थाना पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवक संतोष कुमार घोसी थाना क्षेत्र के मोउदीनपुर गांव का निवासी है.

ये भी पढ़ें : पटना: ऑटो चालक ने पुलिस पर पिटाई करने और पैसा छीनने का लगाया आरोप

आवेदन देने के बाद भी नहीं दर्ज हुई थी प्राथमिकी : संतोष ने बताया कि 1 जुलाई को स्टेट बैंक के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में की गई. जब पता करने के लिए गया तो 10 तारीख तक उसके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया. इस बात की शिकायत करते हुए उसने कहा कि अभी तक मेरी प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई है. उसके बाद गुरुवार को उस व्यक्ति को फोन कर थाना बुलाया गया. थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.

पिटाई से घायल युवक अस्पताल में भर्ती : पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोप लगाया कि तुम्हारी बाइक चोरी नहीं हुई है और तुम झूठा आरोप लगा रहे हो. इसी बात को लेकर पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने रिश्तेदार रविकांत कुमार को दी. तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर का कहना है कि इस व्यक्ति की डंडे से पिटाई की गई है. इस कारण इसके शरीर पर कई जख्म हैं.

परिजन ने की आईजी को लिखित शिकायत : संतोष कुमार ने नगर थाना के दारोगा राजेश कुमार पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाबत परिवार वालों ने पिटाई की शिकायत आईजी से की है. इसके अलावा एसपी को भी शिकायत करने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

"थाना से फोनकर बुलाया गया. कहा गया कि कागज लेकर आओ. जब थाना पहुंचे तो कहा गया कि तुम्हारी बाइक चोरी नहीं हुई है. तुमने झूठी शिकायत की है. उसके बाद मेरी बेरहमी से पिटाई कर दी है."- संतोष कुमार, पीड़ित

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया गया है. इस घटना ने नगर थाना की पुलिस का दबंग चेहरा फिर एक बार सामने ला दिया है. यहां मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत लेकर थाना पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवक संतोष कुमार घोसी थाना क्षेत्र के मोउदीनपुर गांव का निवासी है.

ये भी पढ़ें : पटना: ऑटो चालक ने पुलिस पर पिटाई करने और पैसा छीनने का लगाया आरोप

आवेदन देने के बाद भी नहीं दर्ज हुई थी प्राथमिकी : संतोष ने बताया कि 1 जुलाई को स्टेट बैंक के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में की गई. जब पता करने के लिए गया तो 10 तारीख तक उसके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया. इस बात की शिकायत करते हुए उसने कहा कि अभी तक मेरी प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई है. उसके बाद गुरुवार को उस व्यक्ति को फोन कर थाना बुलाया गया. थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.

पिटाई से घायल युवक अस्पताल में भर्ती : पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोप लगाया कि तुम्हारी बाइक चोरी नहीं हुई है और तुम झूठा आरोप लगा रहे हो. इसी बात को लेकर पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. इस घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने रिश्तेदार रविकांत कुमार को दी. तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर का कहना है कि इस व्यक्ति की डंडे से पिटाई की गई है. इस कारण इसके शरीर पर कई जख्म हैं.

परिजन ने की आईजी को लिखित शिकायत : संतोष कुमार ने नगर थाना के दारोगा राजेश कुमार पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाबत परिवार वालों ने पिटाई की शिकायत आईजी से की है. इसके अलावा एसपी को भी शिकायत करने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

"थाना से फोनकर बुलाया गया. कहा गया कि कागज लेकर आओ. जब थाना पहुंचे तो कहा गया कि तुम्हारी बाइक चोरी नहीं हुई है. तुमने झूठी शिकायत की है. उसके बाद मेरी बेरहमी से पिटाई कर दी है."- संतोष कुमार, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.