ETV Bharat / state

जहानाबाद में ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, मिट्टी भराई कार्य में शामिल मुंशी पर आरोप - Jehanabad Crime

Firing In Jehanabad: जहानाबाद में ट्रक चालक को गोली मारी गई है. आरोप मिट्टी भराई के कार्य में लगे मुंशी पर लगा है. वहीं गंभीर हालत में ट्रक ड्राइवर को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

जहानाबाद में ट्रक चालक को गोली मारी
जहानाबाद में ट्रक चालक को गोली मारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 9:56 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गोलीबारी हुई है. घटना जिले के ओकरी क्षेत्र के पुरुषोत्तम पुरा गांव की है. जहां आपसी विवाद में ट्रक चालक पर गोली चली है. घायल ट्रक चालक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ट्रक चालक पीएमसीएच रेफर: घायल ट्रक चालक की पहचाव शकूराबाद थाना क्षेत्र की इस्लाम चक गांव के रहने वाले विजय यादव के रूप में हुई है. वह हाईवे पर ट्रक चलाता. इसी सिलसिले में एनएच-83 पर वह ट्रक से मिट्टी भराई का काम कर रहा था. आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में गोली उसके पैर में लग गई. गंभीर हालत में उसे पहले जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

"हमलोग खाना खाकर निकले थे, तभी कुछ लोग आए और किसी बात को लेकर गोली चला दी. गोली विजय के पैर में लगी है. हमलोगों की कोई गलती नहीं है. हमलोग ट्रक ड्राइवर हैं, मिट्टी भराई के काम में लगे थे"- अशोक कुमार, ट्रक ड्राइवर

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, ओकरी ओपी में मौजूद थाना अध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें ट्रक चालक को गोली लगी है. गोली मारने का आरोप मिट्टी के कार्य कर रहे मुंशी पर लगा है. उनका कहना है कि ट्रक चालक और मुंशी किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए थे, जिसके बाद मुंशी ने गोली चला दी. घायल ट्रक ड्राइवर को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

"गोलीबारी में ट्रक चालक को गोली लगी है. मुंशी पर गोली चलाने का आरोप लगा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का असल कारण क्या है. हालांकि घायल व्यक्ति की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है लेकिन पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गई है"- राजकिशोर, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में आपसी विवाद में महिला को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गोलीबारी हुई है. घटना जिले के ओकरी क्षेत्र के पुरुषोत्तम पुरा गांव की है. जहां आपसी विवाद में ट्रक चालक पर गोली चली है. घायल ट्रक चालक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ट्रक चालक पीएमसीएच रेफर: घायल ट्रक चालक की पहचाव शकूराबाद थाना क्षेत्र की इस्लाम चक गांव के रहने वाले विजय यादव के रूप में हुई है. वह हाईवे पर ट्रक चलाता. इसी सिलसिले में एनएच-83 पर वह ट्रक से मिट्टी भराई का काम कर रहा था. आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में गोली उसके पैर में लग गई. गंभीर हालत में उसे पहले जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

"हमलोग खाना खाकर निकले थे, तभी कुछ लोग आए और किसी बात को लेकर गोली चला दी. गोली विजय के पैर में लगी है. हमलोगों की कोई गलती नहीं है. हमलोग ट्रक ड्राइवर हैं, मिट्टी भराई के काम में लगे थे"- अशोक कुमार, ट्रक ड्राइवर

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, ओकरी ओपी में मौजूद थाना अध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें ट्रक चालक को गोली लगी है. गोली मारने का आरोप मिट्टी के कार्य कर रहे मुंशी पर लगा है. उनका कहना है कि ट्रक चालक और मुंशी किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए थे, जिसके बाद मुंशी ने गोली चला दी. घायल ट्रक ड्राइवर को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

"गोलीबारी में ट्रक चालक को गोली लगी है. मुंशी पर गोली चलाने का आरोप लगा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का असल कारण क्या है. हालांकि घायल व्यक्ति की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है लेकिन पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गई है"- राजकिशोर, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में आपसी विवाद में महिला को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.