ETV Bharat / state

Jehanabad Crime: मेला घूमने गए प्नेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, ससुराल वालों ने लड़की के घर आते ही गला दबाकर मार डाला - etvbharat bihar

जहानाबाद जिले में दशहरा मेला घूमने गए प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी रचा ली. शादी करने के बाद जब दोनों लड़के के घर लौटे तो परिजन आक्रोशित हो गए और लड़की की गला दबा कर हत्या (Murder In Jehanabad) कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में नाबालिग युवती की ससुराल वालों ने की हत्या
जहानाबाद में नाबालिग युवती की ससुराल वालों ने की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 3:43 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. दरअसल जिले के घोसी थाना क्षेत्र में दशहरा मेला घूमने गए एक प्रेमी जोड़े ने देवी मंदिर में शादी रचा ली. जैसे ही लड़का लड़की को लेकर अपने घर लौटा, उसके परिवार वाले आग बबूला हो गए और लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज

दोनों ने किया था प्रेम विवाह: बताया जा रहा है कि युवती नाबालिग थी और इंटर की पढ़ाई कर रही थी. उसका प्रेम प्रसंग कई महिनों से उसी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक से चल रहा था. मंगलवार की शाम दोनों दशहरा देखने के लिए मेला गए थे जहां उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली. शादी रचाकर जैसे ही लड़का लड़की को लेकर अपने घर लौटा तो परिवार वाले शादी की बात सुनकर आक्रोशित हो गए. ससुराल वालों ने लड़की के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर भगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने जाने से इंकार कर दिया.

शव को खेत में फेंका: जब दोनों ने घर से जाने की बात से इंकार कर दिया तो लड़के के परिजनों ने अपना आपा खो दिया और लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद ससुराल वालों ने अपना गुनाह छिपाने के लिए लड़की के शव को बगल के खेत में फेंक दिया. बुधवार की सुबह जैसे ही गांव वाले जागे तो देखा कि लड़की का शव बगल के खेत में फेंका हुआ है. इधर बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे गांव में ये घटना आग की तरह फैल गई, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदार अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

"एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. परिजन का आरोप है कि गांव के ही लोगों के द्वारा इस लड़की की हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा."- ओम प्रकाश, थाना अध्यक्ष

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. दरअसल जिले के घोसी थाना क्षेत्र में दशहरा मेला घूमने गए एक प्रेमी जोड़े ने देवी मंदिर में शादी रचा ली. जैसे ही लड़का लड़की को लेकर अपने घर लौटा, उसके परिवार वाले आग बबूला हो गए और लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद लड़की के परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज

दोनों ने किया था प्रेम विवाह: बताया जा रहा है कि युवती नाबालिग थी और इंटर की पढ़ाई कर रही थी. उसका प्रेम प्रसंग कई महिनों से उसी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक से चल रहा था. मंगलवार की शाम दोनों दशहरा देखने के लिए मेला गए थे जहां उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली. शादी रचाकर जैसे ही लड़का लड़की को लेकर अपने घर लौटा तो परिवार वाले शादी की बात सुनकर आक्रोशित हो गए. ससुराल वालों ने लड़की के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर भगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने जाने से इंकार कर दिया.

शव को खेत में फेंका: जब दोनों ने घर से जाने की बात से इंकार कर दिया तो लड़के के परिजनों ने अपना आपा खो दिया और लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद ससुराल वालों ने अपना गुनाह छिपाने के लिए लड़की के शव को बगल के खेत में फेंक दिया. बुधवार की सुबह जैसे ही गांव वाले जागे तो देखा कि लड़की का शव बगल के खेत में फेंका हुआ है. इधर बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे गांव में ये घटना आग की तरह फैल गई, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदार अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. घटना को लेकर लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

"एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. परिजन का आरोप है कि गांव के ही लोगों के द्वारा इस लड़की की हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा."- ओम प्रकाश, थाना अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.