जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद स्थित रेल थाना प्रभारी को किसी ने गुरुवार को पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में बम होने के सूचना दी. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने एहतियातन तौर पर ट्रेन एवं स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया. बताया गया कि किसी शख्स ने जहानाबाद रेल थाना प्रभारी को पटना एसएसपी बनकर फोन किया और ट्रेन में बम होने की बात बताई. इसके बाद जहानाबाद रेल थाना की पुलिस में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें : Bomb at Patna Junction : 'पत्नी किसी के साथ भाग रही थी..'.. पत्नी को रोकने के लिए नशे में टुन्न पति ने उड़ाई बम होने की अफवाह
पटना SSP बनकर रेल थाना प्रभारी को किया फोन : बताया गया था कि पटना से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन जो गया तक जाती है. उसके किसी बोगी में बम है. इसके बाद जहानाबाद रेल थाना की पुलिस पैसेंजर ट्रेन को जहानाबाद स्टेशन पर रोक कर सभी बोगियों और यात्रियों के सामानों की जांच की गई. काफी देर तक ट्रेनों की बोगियों को जांच करने के बाद ही रेल थाना की पुलिस और यात्रियों को इस बात की संतुष्टि हुई कि शायद यह खबर अफवाह है.
पटना में भी ट्रेनों की हुई सघन जांच : इधर पटना में भी रेल एसपी ने ट्रेनों की जांच के लिए तुरंत तीम गठित की और डॉग स्क्वायड को बुला लिया गया. जिसके बाद लगातार ट्रेन में सघन जांच अभियान चलाया गया. पटना में भी किसी ट्रेन से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद पटना रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में लगातार पटना जंक्शन समेत ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है.
"जहानाबाद जीआरपी एसएचओ को सूचना मिली थी कि पटना एसएसपी के नाम से किसी ने फोन कर के कि किसी ट्रेन में बम रखा हुआ है, जो अभी इधर से गुजरने वाला है. बताया गया था कि पटना गया पैसेंजर ट्रेन में बम रखा हुआ है. इसी सूचना के बाबत पूरे ट्रेन को डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड से सघन जांच कराई जा रही है. जिस नंबर से फोन आया था उसका विश्लेषण किया जा रहा है. अनुसंधान के बाद ही कुछ बताया जा सकता है."- सुशांत कुमार चंचल, रेल डीएसपी, पटना