जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तार जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित रोजगार मेला से किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरोह के कुछ अन्य सदस्य पटना एवं अन्य जिलों में इसी तरह से गुमराह कर लोगों को ठग रहे हैं. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला हुई ठगी का शिकार, हजारों के जेवरात ले उड़े जालसाज
जहानाबाद में ठगी करने वाला गिरफ्तार: जहानाबाद शहर के गांधी मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा आज बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का जीविका की ओर से आयोजन किया गया था. जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए अनुमति के बाद कई कंपनियां अपने स्टाल लगाकर बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का रोजगार मेला लगाया गया था. जिसमें आज लगभग 300 युवक एवं युवतियों को नौकरी भी दी गई. जिसको लेकर गांधी मैदान में काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई थी.
ठगी करने वाला व्यक्ति यूपी का रहने वाला है: बताया जाता है कि इसी भीड़ में यह व्यक्ति कुछ बेरोजगार युवकों को अपने झांसे में लेकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. जिसकी भनक वहां पर आए कुछ युवकों को लगी. युवकों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ठग से जब कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया. गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस कर रही पूछताछ: गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि पटना का रहने वाले राहुल के माध्यम से हम लोगों को भेजा गया है. यहां से कुछ लोगों का फोटो मोबाइल के माध्यम से भेज कर नौकरी दिलाने की बात कही जाती है. हालांकि इस गिरोह का मुख्य सरगना कौन है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से थाने लाकर पूछताछ करने में जुटी है.