पटनाः बिहार के जहानाबाद में हत्या का मामला सामने (Murder In Jehanabad) आया है. साले ने अपने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज चल रहा था. इसी कारण उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया. मामला जिले के काको थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Crime : पत्नी से विवाद में ढाई साल की बेटी की हत्या, जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाया
बीच रास्ते में मारी गोलीः मृतक की पहचान जिले के काको थाना इलाके के लालसे बिगहा निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है. अरुण ने आरा जिले की रहने वाली कविता कुमारी से 2022 में प्रेम विवाह किया था. दोनों की शादी से लड़की का भाई नाराज चल रहा था. कुछ दिनों से मृतक की पत्नी मायके में रह रही थी. साला ने बहनोई को फोन किया कि बहन की तबीतय खराब है, घर ले जाइये.
सिर में लगी दो गोलीः अरुण कार से अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था. वापस आने के दौरान कार में उसका साला भी सवार हो गया. रास्ते में आने के दौरान मसौढी से पहले महदी बिगहा के पास साला ने अरुण पर गोलीबारी कर दी और फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
"हमलोग गाड़ी से जहानाबाद आ रहे थे. मेरी तबियत खराब थी, इस कारण सो गए थे. अचानक तेज आवाज हुई, देखे तो पूरी गाड़ी में खून बह रहा है. मेरे पति को गोली मार दी गई है. मेरा भाई पीछे बैठा था, उसी ने गोली मारी है. वह फरार हो गया है. मेरी शादी से नाराज था." -कविता कुमारी, मृतक की पत्नी
"हमलोग आरा से आ रहे थे. महिला की तबितय खराब थी तो वह बीच वाली सीट पर सो रही थी. उसका पति आगे की सीट पर था और महिला का भाई पीछे वाली सीट पर था. वहीं से उसने गोली चला दी. करीब तीन राउंड गोली चली है, जिसमें दो गोली मृतक के सिर में लगी है, जिससे मौत हो गई." -गाड़ी का ड्राइवर