जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के देखरेख में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. डैडी गांव के समीप पुलिस प्रशासन की भारी व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने यहां अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने चार मकानों को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: Jehanabad News: अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानदारों में हड़कंप
जहानाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर: बताया जाता है कि जहानाबाद घोसी थाना क्षेत्र के डैडी गांव में सरकारी जमीन पर दखल पर लोगों ने मकान बना लिया था. बुधवार को रामानुज शर्मा, राजा कांत शर्मा, रविंद्र शर्मा और जयराम शर्मा के द्वारा सरकारी जमीन बनाए गये मकानों को तोड़ दिया गया. बुधवार को प्रशासन ने चार घरों पर बुलडोजर से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा लिया. जैसे ही गांव में अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला पूरे इलाके में अतिक्रमणकारियों में दहशत का वातावरण कायम हो गया है.
सरकारी जमीन पर दखल से लोग परेशान: बताया जाता है पिछले कई महीनों से जिला प्रशासन को लगातार यह शिकायत मिल रही थी. डैडी गांव में लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे दोनों ओर से लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.
अतिक्रमणकारियों में दहशत: बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व सभी अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा नोटिस भी दिया गया था. लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी इन लोगों द्वारा सरकारी जमीन को खाली नहीं किया तो प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के देखरेख में इन चार लोगों के मकानों को ध्वस्त कर दिया. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि जो लोग भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करेंगे उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"अतिक्रमणकारियों को बार-बार नोटिस देकर सरकारी जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इन लोगों द्वारा जमीन को नहीं खाली किया गया. तब प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को एवं रास्ता को खाली कराया गया है." -राहुल कुमार, अंचलाधिकारी, घोसी