जहानाबाद: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. हर तरफ चुनावी चर्चाएं हो रही है. ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रवक्ता अनूप कुमार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट
कांग्रेस नेता अनूप कुमार ने कहा कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. मैं लगातार प्रदेश कार्यालय में मौजूद हूं और हर तरफ की सूचना हमें मिल रही है. जहानाबाद के बारे में बात करते हुए अनूप कुमार ने कहा कि कांग्रेस जहानाबाद और घोसी सीट पर अपना दावा पेश करती है. लेकिन घोसी सीट पर ज्यादा चांस है कि कांग्रेस को वहां से लड़ाया जाएगा.
पार्टी एकजुट होकर करेगी प्रचार
कांग्रेस में कई उम्मीदवार के सवाल पर अनूप कुमार ने कहा कि यहां किसी तरह की कोई रस्साकशी नहीं है. जिस किसी को टिकट मिलेगा, पूरी पार्टी एकजुट होकर उन्हें जिताने का प्रयास करेगी.