जहानाबाद: नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मोहल्ले में संचालित एक खटाल से सुबह में गाय चुराकर भाग रहे दो मवेशी चोरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों पकड़े गए आरोपी चोर अजीत कुमार परस बीघा थाना क्षेत्र के बगबुलिया बीघा और मनीष कुमार माली चक्के सोहरैया गांव के निवासी हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
गांव के युवक ने दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी मोहल्ले में घूम रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले में संचालित एक व्यक्ति के खटाल से एक गाय को चुरा लिया. गाय चुराने के बाद दोनों युवक रेलवे लाइन क्रॉस कर पटना गया रोड पर आ गए. तभी गांव के ही एक युवक ने मवेशी मालिक को इसकी सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही आनन-फानन में मवेशी मालिक ने दोनों चोर को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मवेशी चोर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.