जहानाबादः जिले में लॉकडाउन के बीच सरकार ने बसों के संचालन की इजाजत दे दी है. जिसके बाद से सड़क पर बसें चलने लगी हैं. इसके लिए सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है. फिर भी कोरोना से खौफ के बीच यात्री सफर करने से बच रहे हैं.
भीड़भाड़ से बचना चाह रहे लोग
जिला मुख्यालय स्थित बस टर्मिनल पर अपेक्षाकृत कम सवारी नजर आ रही है. सवारी नहीं होने की वजह से बस संचालकों को नुकसान हो रहा है. यात्रियों ने कहा कि लोग कोरोना से बचाव के मद्देनजर भीड़-भाड़ से बचने के लिए निजी गाड़ी और भाड़े की गाड़ी से सफर करना पसंद कर रहे हैं. लिहाजा बस में यात्रियों की कमी है.
परेशान हैं बस संचालक
वहीं, बस संचालक मनोज कुमार ने बताया कि 6 महीने बाद बसों का संचालन नहीं हो रहा है. जिससे कमाई बिल्कुल ठप थी. अब सरकार बस चलाने की इजाजत दी है तो भी सवारी नहीं आ रही है. उन्होंने बताया कि सीट भी यात्री नहीं मिल रहे हैं. जिससे तेज और स्टाफ का खर्ज भी मुश्किल से निकल पा रहा है.