जहानाबाद: देशभर में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. इस विकट परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए कोरोना वॉरियर्स निरंतर सेवा में मौजूद हैं. इस बीच दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने सोमवार से एक सप्ताह तक का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
दोहरी नीति का आरोप
बैंक कर्मचारी ने कहा कि कोरोना काल में उनकी उपेक्षा हो रही है. इसलिए वे सभी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे. इस बारे में दक्षिण बिहार मगध ग्रामीण बैंक घोसी शाखा के प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि हम लोग के साथ बैंक प्रबंधक की तरफ से दोहरी नीति अपनाई जा रही है. कई लोगों को सरकार की तरफ से 20 लाख का मेडिकल बीमा दिया जा रहा है. जबकि इन लोगों को 15 लाख का है बीमा दिया जा रहा है.
काला बिल्ला लगाकर करेंगे प्रदर्शन
दक्षिण बिहार मगध ग्रामीण बैंक घोसी शाखा के प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि 6 दिन काम करने पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन दिया जाता है. लेकिन, इसकी सुविधा भी हमें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. इसी के विरोध में बैंक कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर एक सप्ताह तक काम करेंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे .