जहानाबाद: बिहार सरकार के आदेश के बाद 6 जुलाई से बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलना है और बाइक बिना हेलेमट के नहीं चलाना है. इसको लेकर सोमवार को डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष ने सभी अधिकारियों के साथ सड़क पर उतर कर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जो लोग बिना मास्क के थे, उन्हें 50 रुपये जुर्माना किया गया है. यह चेकिंग अभियान पूरे जिले में किया जा रहा है.
50 रुपये का जुर्माना
शहर में सड़क पर उस समय लोगों में हड़कंप मच गया, जब डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष ने मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जो लोग बिना मास्क थे और बाइक पर हेमलेट नहीं लगाय थे, उन्हें 50 रुपये जुर्माना किया गया. डीएम और एसपी ने क्लीनिक और दुकानों में भी जा कर मास्क चेकिंग किया. जहां कई लोग बिना मास्क के थे, उन्हें फाइन किया गया.
पूरे शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
इस सबंध में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि सरकार का आदेश आया है कि जो लोग 6 जुलाई से बिना मास्क के सड़क पर, बाहर दुकानों पर, गाड़ियों में दिखाई पड़े, तो उन्हें जुर्माना किया जाएगा. इसको लेकर पूरे शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों का जुर्माना भी किया गया. वहीं, 10 दुकान सहित 2 क्लीनिक को सील कर दिया गया. डीएम ने कहा कि ये अभियान लगातार चलता रहेगा. इसके लिए एक टीम को गठित कर दिया गया है.