ETV Bharat / state

Jehanabad News: जहानाबाद में पत्रकार के घर पर हमला, परिजनों को लगी चोट

जहानाबाद में एक पत्रकार के घर पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और हमला करने वाले लोगों को वहां से भगाया. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले मुहल्ले के ही कुछ लोगों से इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकार की कोई खबर को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 12:08 PM IST

जहानाबाद में पत्रकार के घर पर हमला

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में असामाजिक तत्वों ने एक पत्रकार के घर पर हमला कर दिया. इसमें पत्रकार और उसके परिजन को हल्की चोट भी लगी है. बताया जाता है कि नया टोला निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रंजीत राजन अपने घर में बैठे हुए थे. तभी अचानक लगभग 10-15 की संख्या में लोग आए और उनके घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला कर रहे लोगों को खदेड़ा.

ये भी पढ़ेंः Jehanabad Crime News: जहानाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, बुजुर्ग की मौत.. 4 लोग घायल

असमाजिक तत्वों के खिलाफ खबर चलाने पर हुआ हमलाः जिस तरह से अचानक पत्रकार के घर पर हमला हुआ है. इसे प्रतीत होता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस घटना की निंदा करते हुए कई पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से घटना को अंजाम देने वाले को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जब देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं रहेगा, तो आम जनता की बात करना बेमानी होगी. पीड़ित पत्रकार ने कुछ लोगों के खिलाफ नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि पत्रकार ने एक खबर चलाई थी कि मुहल्ले में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. उसी के बाद यह हमला हुआ.

दहशत में है पत्रकार का परिवारः बताया जाता है कि 2 दिन पहले धीरज कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार से कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर इन लोगों ने रंजीत राजन के घर पर हमला किया है. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिस तरह से अचानक घर पर हमला किया गया है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस प्रशासन का डर अपराधियों से समाप्त हो चुका है. इसी का परिणाम है कि बीच शहर में अचानक घर पर हमला हुआ. इससे पत्रकार का पूरा परिवार काफी दहशत में है. पत्रकार के परिजन का कहना है कि जिस तरह से अचानक उन लोगों ने हमला किया है. इसे प्रतीत होता है कि किसी समय भी हमारे साथ अनहोनी घटना हो सकती है. अगर पुलिस उन लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं की तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

जहानाबाद में पत्रकार के घर पर हमला

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में असामाजिक तत्वों ने एक पत्रकार के घर पर हमला कर दिया. इसमें पत्रकार और उसके परिजन को हल्की चोट भी लगी है. बताया जाता है कि नया टोला निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रंजीत राजन अपने घर में बैठे हुए थे. तभी अचानक लगभग 10-15 की संख्या में लोग आए और उनके घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला कर रहे लोगों को खदेड़ा.

ये भी पढ़ेंः Jehanabad Crime News: जहानाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, बुजुर्ग की मौत.. 4 लोग घायल

असमाजिक तत्वों के खिलाफ खबर चलाने पर हुआ हमलाः जिस तरह से अचानक पत्रकार के घर पर हमला हुआ है. इसे प्रतीत होता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस घटना की निंदा करते हुए कई पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से घटना को अंजाम देने वाले को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जब देश का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं रहेगा, तो आम जनता की बात करना बेमानी होगी. पीड़ित पत्रकार ने कुछ लोगों के खिलाफ नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि पत्रकार ने एक खबर चलाई थी कि मुहल्ले में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. उसी के बाद यह हमला हुआ.

दहशत में है पत्रकार का परिवारः बताया जाता है कि 2 दिन पहले धीरज कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार से कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर इन लोगों ने रंजीत राजन के घर पर हमला किया है. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिस तरह से अचानक घर पर हमला किया गया है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस प्रशासन का डर अपराधियों से समाप्त हो चुका है. इसी का परिणाम है कि बीच शहर में अचानक घर पर हमला हुआ. इससे पत्रकार का पूरा परिवार काफी दहशत में है. पत्रकार के परिजन का कहना है कि जिस तरह से अचानक उन लोगों ने हमला किया है. इसे प्रतीत होता है कि किसी समय भी हमारे साथ अनहोनी घटना हो सकती है. अगर पुलिस उन लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं की तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.