जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने एटीएम लूटेरा (Robber arrested in Jehanabad) को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी मुंबई में बैठे सिक्योरिटी इंचार्ज की मदद से पुलिस ने की है. सिक्योरिटी इंचार्ज ने सीसीटीवी में चोर को एटीएम में छेड़छाड़ करते देखा तो उसने फौरन जहानाबाद नगर थाना इंस्पेक्टर को फोन किया. नगर थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एटीएम लूटेरा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस एटीएम में रखे रुपए पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना शहर के प्राचीन देवी मंदिर स्थित एचडीएफसी बैंक की है.
ये भी पढ़ें: Jehanabad Crime news: शराब के साथ 23 लोग गिरफ्तार, महिलाओं के पास से महुआ शराब जब्त
HDFC बैंक के एटीएम बूथ में लूट की कोशिश: एटीएम लूटेरे की पहचान सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के रहने वाले शुभम चौरसिया के रूप में की गई है. बीती रात एक बदमाश HDFC बैंक के एटीएम बूथ में पहुंचा और एटीएम को उखाड़ कर लूटने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. एटीएम लूट की इस कोशिश के बारे में जानकारी तब हुई जब मुंबई में बैठे सिक्योरिटी इंचार्ज ने सीसीटीवी में इस हरकत को देखा. उसने देखा कि एटीएम बूथ में छेड़छाड़ हो रही है.
"अहले सुबह लगभग तीन बजे एचडीएफसी बैंक के हेड ऑफिस मुंबई से फोन आया. प्राचीन देवी मंदिर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में कुछ छेड़छाड़ की जा रही है. एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया जा रहा है. पेट्रोलिंग गाड़ी और टाइगर मोबाइल को भेज कर एटीएम लूटेरा को गिरफ्तार किया गया." -निखिल कुमार, नगर थाना प्रभारी
एटीएम बूथ में नहीं था गार्ड: वारदात की सूचना मिलते ही जहानाबाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. फिलहाल सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के रहने वाले शुभम चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार ने बताया कि अहले सुबह लगभग तीन बजे एचडीएफसी बैंक के हेड ऑफिस मुंबई से फोन आया कि प्राचीन देवी मंदिर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में कुछ छेड़छाड़ की जा रही है. तत्काल पुलिस को भेजा जाए नहीं तो एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया जा रहा है.