जहानाबाद: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला काको थाना के भेलावर ओपि क्षेत्र के जलालपुर गांव का है जहां बीती रात अपारधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय रामचन्द्र यादव अपने घर में सो रहे थे तभी तीन की संख्या में आये अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बताया जाता है कि जमीन को लेकर पहले से ही दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.