जहानाबाद: जिले में गुरुवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर वाहनों को जब्त किया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी अमलेंदु कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर वाहनों को जब्त किया गया.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा "कोरोना संक्रमण का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है, जिसको नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाना बहुत जरूरी है. इसके चलते जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया."
"कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित आदेशों का पालन अच्छे से करें ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. इसके साथ ही वाहनों में चढ़ने वाले सवारियों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य करें."- अमलेंदु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी