जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. शव टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत अंतर्गत उदयपुर बहियार से गुरुवार की दोपहर बरामद की गई. एक युवक का शव खून से सना मिला (young man Dead body found in Jamui) है. शव मिलने की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने घटना की जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया.
ये भी पढ़ेंःजमुई: ईंट-पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बथान पर सोया था युवकः पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया. मृतक युवक टाउन थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले नारायण यादव का 22 वर्षीय बेटा दूधनाथ कुमार है. परिजनों ने बताया दूधनाथ अमरथ गांव से एक शादी में शामिल होने झारखंड के कतरास गांव गया था. इसके बाद वह बुधवार की रात अपने घर वापस आया था. इसके बाद वह जाकर बथान पर सो गया था, लेकिन देर रात अचानक युवक गायब हो गया और गुरुवार की दोपहर उसका शव उदयपुर बहियार में पाया गया.
शव पर जख्म के निशान: युवक के शरीर पर धारदार हथियार के वार का कई जख्म पाया गया. शव देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की काफी पिटाई की गई और उसके बाद तेज धारदार हथियार से उस पर हमला कर हत्या कर दी गई होगी. फिर शव को ले जाकर उदयपुर बहियार में फेंक दिया गया होगा. परिजन ने बताया कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. युवक की हत्या किसने की है और क्यों की गई है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
"अमरथ पंचायत अंतर्गत उदयपुर बहियार से युवक का शव बरामद किया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव बहियार में फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है" - संजीत कुमार, एसआई ,टाउन थाना